*अपील बराए तआउन*
मुकर्रमी……. अस्सलामु अलैकुम रहमतुल्लाही व बरकातुहू
मदारिस दुनिया में दीन व इल्म कि बक़ा व इशाअ़त और मुसलमानों की दीनी व शरई ज़रुरतों के मराकिज़ और सब से बढ़ कर मिल्लते इस्लामिया की शान, बान, और आन हैं
चुनान्चे मदारिस की बक़ा गोया मज़हबे इस्लाम की बक़ा व तह़फ्फुज़ है। और मदारिस की तह़फ्फुज़ व बक़ा में
हिस्सा लेना अहले इस्लाम कि इजतिमाई़ जिम्मेदारी है।*जामिया इमामुल मुरसलीन*जो नानपारा चीनी मिल के करीब का बहुत ही कम समय में अच्छी शुहरत हासिल करने वाला एक अज़ीम इदारा है। जो एक बेदार माहौल में इमानी जज़्बात के साथ गुज़िशता 5 सालों से इल्मे दीन की बे लूष खिदमात अन्जाम दे रहा है।
जहां” हिफ्ज़े कुर्आन मजीद व नाज़रा” दीनीयात व दर्से निज़ामी ” व खुसूसन अ़सरी तअ़लीम का बच्चे व बच्चियों के लिए बहतरीन इन्तिज़ाम है!
इस इदारे को आप का मुखलिसाना माली तआ़उन मिलता रहा है।लिहाज़ा आप हज़रात से गुज़ारिश है कि इस साल भी आप अपने अतिय्यात” सदक़ात "फितर व ज़कात "*जामिया इमामुल मुरसलीन* को इरसाल करें ताकि आप की अमानत इदारे तक पहुंच सके और इदारे को मज़ीद खिदमते दीन करने में आसानी हो।हमें पूरी-पूरी उम्मीद है कि आप हज़रात पहले की तरह इस बार भी *जामिया इमामुल मुरसलीन* की भरपूर इमदाद करेंगे
आखिर में हम खुद्दमे मदरसा रब की बारगाह में दुआ करते हैं कि अल्लाह पाक आप सब को हमेशा सलामत रख्खे और आप की अतिय्यात को क़बूल फरमा कर इसका बेहतर अज्र अता फरमाए। और सेहत व सलामती के साथ कार व बार में खूब खूब तरक्की अता फरमाए आप को और आपके तमाम घर वालों को तमाम जमीनी व आसमानी आफतों बलाओं से महफूज़ रख्खे। और दुनिया के तमाम मुसलमानों की जान, माल, आल, औलाद, इज़्ज़त व आबरू की हिफाज़त फरमाए। (आमीन)
फक़त वस्सलाम
अपील कुनंनदगान
*सरपरस्ते जामिया*
पीरे तरीक़त रहबरे शरीअ़त हज़रत अल्लामा मुफ्ती सय्यद सद्दाम हुसैन साहब कि़बला (उर्फ़ हसनैन मियां बरकाती) मद्दज़िल्लहुल आ़ली हसनी हुसैनी सुम्मा
हजवेरी अतालल्लाहु उमरुहू
ख़ुद्दाम व अराकीन-ए-जामिया हाज़ा
हज़रत हाफ़िज़ व क़ारी मौलाना मन्ज़ूर अहमद नूरी सअ़दी साहब कि़बला बानी जामिया इमामुल मुरसलीन नानपारा जनपद बहराइच शरीफ यू पी7007401062
हज़रत हाफ़िज़ व क़ारी अल्लामा मुफ्ती गुलाम रब्बानी साहब क़िबला प्रेंसपल जामिया इमामुल मुरसलीन नानपारा जनपद बहराइच ।
हज़रत मौलाना फैज़ान रज़ा मनज़री साहब क़िबला मुदर्रिस जामिया इमामुल मुरसलीन नानपारा जनपद बहराइच
हज़रत हाफ़िज़ व क़ारी मौलाना अब्दुल मोबीन सअ़दी मख़दूमी साहब क़िबला ख़त़ीब व इमाम गौसिया मस्जिद साऊदा रुक्ने आला जामिया इमामुल मुरसलीन। 9125331166
हज़रत हाफ़िज़ व क़ारी अ़क़ील साहब क़िबला रुक्ने शुरा जामिया इमामुल मुरसलीन 8874950699
मो0 शाहिद रज़ा बरकाती ख़त़ीब व इमाम फैज़ान-ए-रज़ा मस्जिद उमर गांव गुजरात रुक्ने जामिया इमामुल मुरसलीन नानपारा जनपद बहराइच (व नाज़िम-ए-नश्र व इशाअ़त जामिया हाज़ा) 7045528867
Jamiya IMAMUL MURSALEEN Nanpara district bahraich U P
Account number 👇
SBI Bank. 32144313423
नाम MANZOOR AHMAD NOORI
IFSC Code SBIN0000140
Google pay،Phone pay،Paytm، 9452277320